बस्ती:-पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में और चित्रांश क्लब बस्ती के सहयोग से  शांति एकता के प्रतीक साहिब श्री गुरुनानक देव जी के 551वे प्रकाश उत्सव (जयंती )को समर्पित जनपद बस्ती के वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों को कम्बल वितरण किया और महानभावो को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र वित्रण किया गया कार्यक्रम का संचालन सिख वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सरदार जगबीर् सिंह जी ने किया उन्होंने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी की वाणी में ही निष्काम सेवा ही जीवन का सबसे पुनीत कार्य है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरनीत कौर  ब्रोका मुख्य विकास अधिकारी जनपद बस्ती रही  उन्होंने कहा की सिख धर्म मे सेवा ही सबसे बड़ा काम है पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी और चित्रांश क्लब की तरफ से सभी पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर कार्यक्रम में परम आदरणीय श्री सरदार जगबीर सिंह जी के साथ ज्ञानी पर्दीप सिंह जी बाबा मोहन सिंह जी ज्ञानी गुरदीप सिंह जी हरदीप सिंह जी दमनप्रीत सिंह जी अमनदीप सिंह जी चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव जी रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श जी मुनव्वर हुसैन जी गजालु रहमान जी अफजल स्वराज जी चित्रांश क्लब के मंडल महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव अरून चौधरी सतनाम सिंह जी उपस्थित रहे 🙏🙏