जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम हरैया प्रेम प्रकाश मीना की अगुवाई मे अवैध कच्ची शराब की जप्त ।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम हरैया प्रेम प्रकाश मीना की अगुवाई में आबकारी टीम एवं पुलिस द्वारा आज थाना छावनी के अंतर्गत माझा क्षेत्र में ,ग्राम सहजौरा, संदलपुर ,छतौना एवं कल्याणपुर में संयुक्त दबिश दी गई।


        दबिश के दौरान 280 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त किया गया एवं लगभग 5000 कुंतल महुआ, लहन नष्ट किया गया। साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने संबंधी उपकरणों एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया। 


        दबिस के दौरान संयुक्त टीम में जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया एस पी सिंह, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर गिरिजेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 हरैया संजय कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 मनोज तिवारी एवं आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन बस्ती मंडल तथा थानाध्यक्ष छावनी सौदागर राय शामिल रहे।