कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के कदमों का समर्थन किया है सरकार का कार्य सराहनीय है, जिला प्रशासन बस्ती बड़ी तेजी के साथ लगा हुआ है इसी क्रम में बस्ती शहर गुरुगोविंद सिंह चौक कम्पनी बाग बस्ती मोहल्ला के सिख एवं पंजाबी समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी बस्ती को 72000 हजार नगद एवं माक्स सहायता के रूप में दिया है। सहयोग करने वालों में रजत सेन सरदार अमृतपाल सिंह सनम हरी सिंह बबलू रविंदर सिंह हिमांशु सैन ओमप्रकाश अरोड़ा सेंकी सचदेवा कुलदीप सचदेवा पवन मल्होत्रा मोहन कालरा मनप्रीत सिंह हरी विनोद सचदेवा आदि लोगो
जरूरत मंदो के लिए आगे आया सिख एवं पंजाबी समाज